उद्देश्यय
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना, मानव संसाधन का विकास करना और विषेश रूप से हमारे समाज के सामान्य और वंचित वर्गो में समग्र रूप से साक्षरता और सामाजिक आर्थिक स्थिाति में सुधार लाना । एक आदर्श समाज, मानवता, चेतना-सह-अस्तित्व और उत्कृष्टता की उपलब्धि के मूल्याों को बनाये रखना। अपनाते है।
दूरदृष्टि
धर्म और नीति को शिक्षा का आवश्यक अंग मानकर नवयुवकों में सुन्दर चरित्र का सृजन करना है, आधुनिक शिक्षा व्यवस्था में नैतिक एवं मानवीय मूल्यों की प्रतिस्थापना एवं बुद्धि की प्रगति ही नही, बल्कि बुद्धि का निर्माण करना है।