कला संकाय
पं0 सहदेव प्रसादद त्रिवेदी परास्नातक महाविद्यालय उत्कृष्ट उदार कला शिक्षा के लिए प्राथमिक स्थान है। मानवता से परिचित कराने के माध्यम से छात्रों को मानव अनुभव , अतीत और वर्तमान के नैतिक सौन्दर्यात्मक और बौद्धिक आयामों का प्रशिक्षण प्रदान करना है और भविष्य हेतु संस्कृति के विवेक पूर्ण और चिन्तनशील योगदान हेतु तैयार करना है।
बी0ए0
अंग्रेजी साहित्य , अंग्रेजी भाषा , हिन्दी साहित्य , संस्कृत अर्थशास्त्र , शिक्षाशास्त्र , समाज शास्त्र , इतिहास
एम0ए0
शिक्षाशास्त्र , हिन्दी
योग्यता-
कला संकाय /बी00ए0 प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए इण्टरमीडिएट परीक्षा में न्यनतम 40 अंक होना अनिवार्य है
अनिवार्य विषय-
स्नातक स्तर पर कला एवं विज्ञान के छात्र/छात्राओं को 3 वर्ष के मध्य पर्यावरण अध्ययन परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है अन्यथा उपाधि पूर्ण नही हाे हाेगी